Katghora Breaking News: रात में पानी टंकी के ऊपर सोया था मजदूर.. सुबह नीचे मिली लाश, सिंधिया का मामला

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के सिंधिया गांव में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय महेश्वर शर्मा के रूप में हुई है, जो बिहार के सहारनपुर जिले के वासुदेव गांव का निवासी था। वह गांव में बन रही पानी टंकी के निर्माण कार्य में मजदूर के तौर पर कार्यरत था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महेश्वर बीती रात निर्माणाधीन पानी टंकी के ऊपर सो रहा था। सुबह उसका शव टंकी के नीचे पाया गया, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह संभवतः रात के समय टंकी से गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के अन्य साथियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

फिलहाल, पुलिस ने मामले को संदिग्ध मृत्यु के तौर पर दर्ज किया है और जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्पष्टता आ सकेगी।