कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हुई सड़क हादसे में 4घंटे तक चला रेस्क्यू,,,,,,
हुंडई वेरना वरना कार पर सवार दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी जलकर खाक होगया था जिसे भारी मशकत कर बाहर निकाला गया
ट्रक और कार में हुई थी आमने सामने भिड़ंत
दुर्घटना के बाद कार व ट्रक में लगी थी आग
कार में सवार दो लोगों की फंसने से हुई थी मौत
बांगो थाना के लमना गांव की घटना..,,
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए रेस्क्यू किया,,,
मृतक शिवम सिंह और विकास भगत अंबिकापुर से जा रहे थे कोरबा,