पोंड़ी ब्लॉक में महिला स्वास्थ्य कर्मचारी से मारपीट और गाली-गलौच.. स्टाफ ने खोला मोर्चा तो आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के पोंड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के पिपरिया में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी से गाली-गलौच और मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथी कर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और काम बंद करने की चेतावनी दी। वही पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज का लिया है।

क्या है मामला?

पुलिस को सौंपे गए आवेदन में बताया गया है कि, प्रा.स्वा. केन्द्र पिपरिया में 25×25 भवन निर्माण हेतु सरपंच के द्वारा भूमि को नापा जा रहा था। तभी ग्राम के ही छत्रपाल पठारी की पत्नी बेलकुवंर के द्वारा टेप को छीनकर संजय के द्वारा सुपरवाईजर को मुक्का मारा गया जिसे हमारे पीएचसी स्टॉफ द्वारा विरोध करने पर छत्रपाल द्वारा व समस्त परिवार वेदमती, श्यामवती, रामवती ( केटू), सोनू, अमन के द्वारा गाली-गलौज किया गया और श्यामवती, रामवती, के द्वारा पीएचसी में डयुटी के समय में शासकीय महिला कर्मचारी श्रीमति रेणु लाल (नर्सिंग ऑफिसर) को बाल खींचा गया व गाल मे थप्पड़ मारा गया एवं समस्त परिवार के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी व मुझे (रेणु साहू सेक्टर प्रभारी) व रेणु लाल (नर्सिंग ऑफिसर) को देख लेंगे की धमकी खुले आम दी गयी हैं जिससे महिला कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर असुविधा बना हुआ हैं एवं भयभीत की स्थिति बनी हुई हैं एवं महोदय जी से निवेदन हैं कि उदिवस के भीतर उचित कार्यवाही न होने पर प्रा.स्वा. केन्द्र पिपरिया के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा पुणतः कार्य बंद किया जावेगा।