
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पसान में सोमवार को सुशासन तिहार 2025 के तहत कलस्टर पसान समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से सैकड़ों ग्रामीणजन शामिल हुए और अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती माधुरी देवी सिंह तंवर, अध्यक्ष, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा उपस्थित रहीं। उनके साथ श्री प्रकाश चंद जाखड़, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत, तथा श्री तुलाराम भारद्वाज, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पोड़ी उपरोड़ा की विशेष उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और तहसीलदार पसान भी मंचासीन थे।

ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी
समाधान शिविर में कलस्टर पसान अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें – पसान, लेंगी, कुम्हारिसानी, बैरा, खोडरी, करी, चन्द्रौटी, अडसरा और सेन्हा – सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं। सभी ग्रामों से ग्रामीणजन बड़ी संख्या में पहुंचे और विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं व मांगों को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया।

समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान
शिविर में राजस्व, कृषि, शिक्षा, पंचायत, खाद्य, रोजगार सहित अनेक विभागों के अधिकारियों ने मौके पर प्राप्त आवेदनों का त्वरित परीक्षण कर समाधान सुनिश्चित किया। विभाग प्रमुखों ने उपस्थित जनसमूह के समक्ष आवेदन का वाचन कर समाधान की स्थिति से अवगत कराया।
हितग्राहियों को मिला लाभ
समाधान शिविर के अंत में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों को जाति प्रमाण पत्र, कृषि विभाग ने मोटर पंप, तथा जनपद पंचायत ने राशन कार्ड और जॉब कार्ड का वितरण किया। साथ ही अन्य आवश्यक सामग्रियाँ भी पात्र नागरिकों को प्रदान की गईं।
समापन और आभार प्रदर्शन
शिविर का समापन जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सीईओ द्वारा आभार व्यक्त करते हुए किया गया। उन्होंने सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी और ग्रामीणों की उपस्थिति को धन्यवाद देते हुए सुशासन तिहार 2025 के उद्देश्यों की सफलता की सराहना की