
प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 4 हजार 379

कोविड 19 के जिलेवार आंकड़े
रायपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 हजार 84 पहुंच गई है. राजनांदगांव में बीते 2 दिनों में कुल 24 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिनों से संक्रमित जवान मिलने से अब आईटीबीपी के अधिकारी भी चिंता में हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी रायपुर में मंगलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.
