![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200705_105011.jpg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा:- छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात तक कुल 166 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 832 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो ये 787 है. शुक्रवार को राजनांदगांव में कर्नाटक से लौटे एक मरीज की मौत हो गई है, वहीं रायगढ़ में भी एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से कुल 17 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200624-WA0025-1-685x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)