![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/12/1004869425-1024x943.jpg)
पाली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम माखनपुर निवासी एक महिला घर पर लोहे की सीढ़ी में चढ़कर दीवाल की पोताई कर रही थी तभी पास से गुजरे विद्युत प्रवाहित तार में हाथ पड़ गई जिससे करंट लग गया। करंट इतना जबरदस्त था कि महिला अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। जैसे ही महिला को अचेत अवस्था मे पड़ा देखा तभी परिजनों ने आनन-फानन में डायल 112 से उसे इलाज के लिए पाली के सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। यह घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की हैं जहां माखनपुर निवासी 33 वर्षीय बबीता सोनी घर की साफ-सफाई कर रही थी। उसी दौरान घर में बोर का वायरिंग के लिए खींचे तार की करंट में आ गया। करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। शनिवार सुबह पुलिस वैधानिक कार्यवाही उपरांत शव की पोस्टमार्टम होगी इसके बाद पुलिस शव को उनके परिजनों के सुपुर्द करेगी।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)