
कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा प्रशासन के निर्देशानुसार लगाए गए लॉकडाउन की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है


जटगा मोड़ में कसनिया के पास बरेकेटिंग, अम्बिकापुर रोड में बेरिकेडिंग व् जेन्जरा बाईपास चौक के पास नगर पालिका के कर्मचारी बुधारी लाल प्रभुदयाल की टीम द्वारा इंजीनियर चंद्रप्रकाश जायसवाल के मार्गदर्शन में एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे बी सिंह के निर्देशन में किया गया!
