
कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- छत्तीसगढ़ शासन श्रम बोर्ड आयोग के अध्यक्ष सफी अहमद के प्रथम कटघोरा आगमन पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव शिवम गुप्ता के नेतृत्व में जटगा मोड़ के पास भव्य एवं आतिशी स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य रुप से पार्षद जय कवर,जीतू महंत,चांद खान,चिंटू महंत,अमित गुप्ता,समीर खान,संस्कार चौबे,हरीश यादव,तौसीफ अली,बॉबी अंसारी,अनुराग कुर्रे,फैयाज खान,सफी खान,निक्कू एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे सभी के द्वारा उनका स्वागत किया गया और सभी को संगठन के लिए मजबूती से कार्य करने व श्रमिकों को उनके जरूरत अनुसार छत्तीसगढ़ शासन को किन-किन योजनाओं से उनको अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस पर लोगों से सतत जनसंपर्क करने की बात कही और उनके उत्थान के लिए माकूल योजनाएं बनाने की भी बात कही.



