![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़): आज 13.07.2020 सावन माह कृष्ण पक्ष को सुबह से भक्तों का कटघोरा स्थित हनुमान गढ़ी में भक्तो का ताता लगा रहा यहाँ भक्त प्रात 06 बजे से लगातार भगवान शंकर जी में जल चढाने दर्शन करने व् अपने सभी मनोकामनाओं को पूरा करने यहाँ आते हैं
कुछ श्रद्धालु एक दिन पहले 20 कि.मी पैदल चलकर नरसिंग गंगा जाते थे रात्रि विश्राम कर सुबह 04 बजे से नरसिंग गंगा के जल को लेकर कटघोरा के हनुमानगढ़ी स्थित शंकर जी में जल चढ़ाते थे कुछ भक्त अहिरन नदी से जल लेकर पैदल शिवालय जाते थे किंतु इस बार कोरोना महामारी की वजह से सीधे अपने निवास से शिवालय आते हैं और जल अर्पण करते हैं
श्रावण माह का क्या हैं मान्यता:-
कहा जाता हैं सावन भगवान शिव का अति प्रिय महीना होता हैं. इसके पीछे की मान्यता यह हैं कि दक्ष पुत्री माता सती ने अपने जीवन को त्याग कर कई वर्षों तक श्रापित जीवन जीया. उसके बाद उन्होंने हिमालय राज के घर पार्वती के रूप में जन्म लिया. पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए पूरे सावन महीने में कठोरतप किया जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनकी मनोकामना पूरी की. अपनी भार्या से पुन: मिलाप के कारण भगवान शिव को श्रावण का यह महीना अत्यंत प्रिय हैं. यही कारण है कि इस महीने कुमारी कन्या अच्छे वर के लिए शिव जी से प्रार्थना करती हैं.
मान्यता हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव ने धरती पर आकार अपने ससुराल में विचरण किया था जहां अभिषेक कर उनका स्वागत हुआ था इसलिए इस माह में अभिषेक का महत्व बताया गया हैं.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200713-WA0006-1024x461.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200624-WA0025-1-685x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)