कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे सचिन पायलट
राजस्थान के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज जयपुर में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे. सचिन पायलट का कहना है कि 30 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों के बाद अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है. बता दें कि कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी सचिन पायलट को समर्थन देने का वादा किया है.
राजस्थान डिप्टी सीएम सचिन पायलट
राजस्थान कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
राजस्थान में आज होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में समर्थन पत्र दिया है.
राजस्थान कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे पदभार ग्रहण
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार राज ऋषि भतृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के कुलपति जेपी यादव को दिए जाने के आदेश दिया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को यह आदेश जारी किया था, जिसके बाद आज जेपी यादव पदभार ग्रहण करेंगे.
राजस्थान विश्विद्यालय
आज सावन का दूसरा सोमवार
आज सावन का दूसरा सोमवार है. इसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाएगी. साथ ही प्रदेश के कुछ मंदिरों में केवल पुजारियों को ही पूजा करने की अनुमति है. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा करने की अनुमति नहीं है. वहीं कुछ मंदिरों में केवल भगवान के दर्शन बस किए जा सकते हैं.
सावन का दूसरा सोमवार
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
बारिश की संभावना
AAP के निलंबित पार्षद की जमानत याचिका पर सुनवाई
दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर आज कड़कड़डूमा कोर्ट फैसला सुना सकती है. बता दें कि दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या मामले में आरोपी ताहिर हुसैन के मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था.
कड़कड़डूमा कोर्ट
डीयू के परीक्षा शेड्यूल पर सुनवाई करेगी दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी के परीक्षा शेड्यूल को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकती है. बता दें कि कोर्ट ने बीते गुरुवार को डीयू से 13 जुलाई तक फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर एक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया था. साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन या दोनों माध्यमों से परीक्षाएं कराने के प्रस्ताव के बारे में भी जानकारी देने को कहा था.
दिल्ली विश्विद्यालय
एनएलयू में एडमिशन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) में EWS और ओबीसी कोटे के तहत दाखिले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. बता दें कि दिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में एडमिशन लेने वाले छात्रों का चयन ऑल इंडिया एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी) के नंबरों के आधार पर होगा.
दिल्ली हाईकोर्ट
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रहेंगे फेसबुक लाइव
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज 10 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से उद्यमियों, व्यापारियों और होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से ई-संवाद करेंगे. संवाद में न केवल उद्योग जगत के दिग्गज बल्कि प्रवासियों के मुद्दों पर बात रखने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
जरूरतमंदों को राशन का वितरण
उत्तराखंड के मसूरी में विधायक गणेश जोशी गरीब और जरूरतमंदों को राशन वितरित करेंगे. कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर असंगठित क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों और गरीबों पर पड़ा है. इसे लेकर विधायक इन मजदूरों और जरूरतमंदों को राशन बांटेंगे.