कोरबा ब्रेक : कटघोरा वन मंडल के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत चैतुरगढ़ पहाड़ में शेर ने दो भैंस का किया शिकार..शेर आने की सूचना के बाद दो दिनों से तेंदू पत्ता संग्रहण का काम हुआ बंद..



कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अकित सिंह : इस घटना के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप ग्रामीणों में दहशत का माहौल , सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर आसपास गांव में कराई जा रही मुनादी ग्रामीण को जंगली जाने रोका जा रहा है ,वन विभाग में जंगल में लगाए लगभग 19 टेप कैमरे , घटना स्थल से मिले शेर के पंजे के निशान वन विभाग ने की पुष्टि , कई ग्रामीणों ने शेर को देखा इसके बाद गांव में दी गई सूचना , पाली रेंजर संजय लकड़ा ने बताया कि लगातार सिर पर नजर रखना वन विभाग की टीम मौके पर तैनात है वही कैमरे भी लगाए गए हैं और ग्रामीण को जंगल जाने से रोका जा रहा है ,शेर आने की सूचना के बाद तेंदू पत्ता संग्रहण का काम हुआ बंद ,

सुशासन तिहार शिविर लाफा में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह में लोगों को सुरक्षित रहने की दी सलाह .. एसडीएम सीमा पातरे ग्रामीणों को दी सतर्कता बरतनी वन विभाग से सहयोग करने की बात की ।