
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )अकिंत सिंह: कटघोरा और दीपका को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग, विशेष रूप से जवाली क्षेत्र, पिछले पांच वर्षों से अधूरा पड़ा है। इस मार्ग पर स्थित पुल के लंबे समय से बंद रहने के कारण ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रकों के मार्ग में फंसने और खराब होने की घटनाएं आम हो चुकी हैं, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।
अधूरी सड़क और पुल निर्माण ने बढ़ाई मुसीबतें
इस सड़क पर तीन पुलियों का निर्माण भी प्रस्तावित है, लेकिन वह भी अधूरा पड़ा है। पुलियों और मुख्य पुल का निर्माण पूरा न होने से इस मार्ग पर वाहनों और लोगों का चलना लगभग असंभव हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस अधूरे कार्य के कारण उनका दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीण नाराज़
पांच वर्षों से अधूरे पड़े इस कार्य को लेकर ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
महत्वपूर्ण गांवों को जोड़ता है यह मार्ग
यह सड़क मार्ग गेवरा दीपका से कटघोरा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जो चाकाबुड़ा, जवाली, कसाईपाली, देवरी, डोंगरी, मोहरपारा, सलिहापारा, देवगांव और गोबरघोरा जैसे कई गांवों को एक-दूसरे से जोड़ता है। अधूरी सड़क और पुल के कारण इन गांवों में आवागमन लगभग ठप हो गया है।
स्थानीय लोगों की मांग: जल्द पूरी हो निर्माण प्रक्रिया
ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क और पुल निर्माण कार्य को तत्काल पूरा किया जाए, ताकि आवागमन फिर से सुचारू हो सके और उन्हें रोजमर्रा की परेशानियों से राहत मिल सके।