
कोरबा/पाली:( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : नगर के वार्ड क्रमांक- 08 निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक कमल वैष्णव पिताश्री गोविंद वैष्णव के निवास स्थल पर आज भव्य कलशयात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है, जिसका समापन 15 अप्रैल को होगा। श्रीमद भागवत कथा से पूर्व आज सुबह 9 बजे वैष्णव निवास से कलशयात्रा शुरू हुई जो नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुँचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान गाजे- बाजे के साथ निकली कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र धारण किये व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी। यात्रा में भजनों धुन की आवाज से नगर का वातावरण गुंजायमान हो गया। जिसके बाद कथा का औपचारिक शुभारंभ करते हुए कथावाचक नारायण महाराज जी ने श्रीमद भागवत कथा का महत्त्व बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का सम्पूर्ण वातावरण दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की साथर्कता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। यदि सच्चे मन से श्रीमद भागवत कथा को सुना जाए तो व्यक्ति भवसागर के पार हो जाता है और जीवन शुद्ध आचरण के साथ गुजरता है तथा उसे अवश्य ही परमपिता परमात्मा के चरणों मे जगह मिलती है। श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने भारी संख्या में नगरवासी एवं आसपास क्षेत्र के लोग कथास्थल पर जुटे हुए है।