कोरबा : छुरी से कटघोरा तक नगर पालिका व जनपद पंचायत ने निकाली मतदाता जारूकता बाइक रैली.. कलेक्टर ने शत प्रतिशत मतदान करने दिलाई शपथ.

कोरबा/कटघोरा 30 अप्रैल 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर पालिका परिषद कटघोरा, जनपद पंचायत कटघोरा व नगर पंचायत छुरी तथा शिक्षा विभाग द्वारा आज छुरी से कटघोरा तक बाइक रैली निकाली गई। रैली को कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में हांथो में तख्ती लेकर अपनी ही सरकार है- वोट देना अधिकार है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो… यह नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।

बाइक रैली कटघोरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में समाप्त हुई। इस दौरान स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, जनपद पंचायत कटघोरा सीईओ यशवंत सिंह, कटघोरा एसडीएम, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, बीआरसी साहू जी, नगर पालिका परिषद कटघोरा के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र उपस्थित रहे। इस दौरान महिला कर्मचारियों व स्कूलों छात्र छात्राओं ने पोस्टर, रंगोली, गीत, नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदान को लेकर जागरूक किया।

कलेक्टर न दिलाई शपथ

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर अजीत बसंत ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों, छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। जिलाधिकारी श्री बसंत ने कहा कि अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष और बिना किसी दबाव अथवा प्रलोभन के अपनी इच्छा अनुसार जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए और अपने सबसे महत्वपूर्ण मत का प्रयोग लोकतंत्र के निर्माण में आवश्यक रूप से करना चाहिए।