कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अंकित सिंह :- जिले में माइनिंग अधिकारी कर्मचारियों के फेरबदल होने के बाद हरदी बाजार सराई सिंगार स्थित खनिज बैरियर में अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर के ऊपर कार्यवाही करना चालू कर दिया हैं सोमवार को लीलागर नदी से रेत परिवहन करते समय दो ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए जिला माइनिंग अधिकारी के निर्देशन पर कार्यवाही किया गया हैं, सराई सिंगार माइनिंग बेरियल में लीलाधर नदी से अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर की शिकायत मिलते ही सैनिकों के द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा जिसे खनिज बेरिया लाया गया है जिनके ऊपर अवैध परिवहन करते हुए कार्यवाही किया गया है ।