छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में इंद्रावती नदी में पलटी नावं, घटना के बाद 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, बचे हुए लोगों की खोज की जा रही है.

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर गढ़चिरौली जिले में एक नाव इंद्रावती नदी में पलट गई. जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार 20 अक्टूबर की शाम 7 बजे की है. 13 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है और कई लोगों की खोज की जा रही है.

आशंका जताई जा रही है कि कई लोग अभी भी लापता हैं. जिन्हें तलाश की जा रही हैं.