गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में मरवाही उपचुनाव के ग्राम परासी में जनसंपर्क में जनसैलाब में उमड़ा भीड़

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:- छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित और ऐतिहासिक सीट मरवाही के उपचुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों शोरों पर है, पार्टी के आला नेताओं का दौर जारी है, वही कांग्रेस पार्टी की ओर से ग्राम परासी मे प्रभारी गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद जिम्मेदारी सौंपी गई है, गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर निषाद के प्रथम आगमन से ही ग्राम परासी में मछुआ समुदाय के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा, गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह मछुआ समुदाय एवं सभी ग्रामवासी को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपने योग्य प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को मरवाही क्षेत्र में सेवा करने के लिए चुना है, डॉक्टर के के ध्रुव बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के धनी हैं, चिकित्सा के क्षेत्र में उनका योगदान अमूल्य है, जिस प्रकार एक डॉक्टर बनकर वह आप लोगों की सेवा करते रहे,उसी प्रकार एक विधायक बनकर वह आप लोगों की सेवा सदैव करते रहेंगे, इसलिए अपना आशीर्वाद प्रदान करें, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के बहुप्रतीक्षित मांग जैसे नवनिर्मित जिला, नयेएसडीएम कार्यालय, उप तहसील, मेडिकल कॉलेज, जिला महिला थाना, शिक्षा स्वास्थ्य ,रोजगार, रोड की बेहतर स्थिति को सुधारने के लिए करोड़ों रुपए की सौगातें देकर विकास का खजाना खोल दिया है, जो विकास 20 वर्षों में नहीं हो पाया वह भूपेश सरकार ने डेढ़ वर्ष के अंदर ही कर दिया है, क्षेत्र की जनता विकास चाहती है, हम सभी मिलजुल कर मरवाही क्षेत्र के ऐतिहासिक विकास करेंगे, आज से कल की नई तस्वीर बदलेगे, इसके साक्षी रहेंगे आप सभी, 3 नवंबर को प्रजातंत्र के महापर्व में अपना योगदान सुनिश्चित करें, इस अवसर पर श्री छोटेलाल जी अध्यक्ष जिला मछुआ कांग्रेस ,श्री एन पी आदिले जी ,श्री राधेश्याम केवर्थ जी ,श्री शिव कुमार केवट जी, श्री अमरनाथ जी, श्री मनोज जी, श्री दीपक कुमार सेंगर जी ,श्री दुर्गा प्रसाद जी, श्री रामफल चौधरी, जी श्री पंचराम चौधरी जी स्थानीय एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।