कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :– बुधवार की रात तकरीबन 8:30 बजे NTPC कालोनी ऊर्जा द्वार में मोटर सायकल क्रमांक CG -12 AY- 5582 में सवार दो व्यक्ति रॉन्ग साइड से वाहन चलाते हुए आवासीय परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें ऊर्जा नगर गेट में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर दोनों व्यक्ति गुस्से में आकर ड्यूटी में तैनात गार्डो से गाली गलौच कर पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर डरा रहे थे ।
गार्डों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा मय स्टॉफ वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों ब्यक्तियों को अपने कब्जे में लेकर उनके कब्जे से पिस्टलनुमा हथियार बरामद कर आरोपियों को घटना स्थल में मौजूद गार्डों के सांथ थाना लेकर आये। जो पूछताछ पर उक्त दोनों ब्यक्ति अपना नाम 1- चित्रकान्त पंत पिता यशवंत दास पंत उम्र 28 वर्ष।
2- रेशम दास पिता सुखदेव दास उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी ग्राम रोहिना थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ ग़) बताये तथा घटना करना स्वीकार किये। जो प्रार्थी बिरेन्द्र कुमार सिंह पिता स्व. श्रीनिवास सिंह निजी सुरक्षा गार्ड NTPC जमनीपाली की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 75/23 धारा- 294 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक विवेक शर्मा,सउनि ललित जायसवाल, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र भोसले,उमाशंकर,आरक्षक गजेंद्र राजवाड़े,राजेन्द्र रात्रे की अहम भूमिका रही।